भिटौली /महाराजगंज : विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत धर्मपुर में नारायणी नहर के समीप शमशान घाट पर आज आधारशिला रखकर शवदाह गृह निर्माण का शुभारंभ किया गया।
ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की लंबे समय से उठ रहे मांग पर शासन से इसकी मंजूरी मिल गई थी। मंजूरी मिलते ही आज ग्राम प्रधान राजनंदनी जायसवाल एवं प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल की देखरेख में पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शवदाह गृह की आधारशिला रखकर इसके निर्माण का शुभारंभ किया।
इसके निर्माण पर ग्रामवासी रामायण यादव, वशिष्ठ जायसवाल, बेनी चौधरी, रामानंद चौधरी, हरिश्चंद्र, अभिमन्यु, भीम रावत, ध्रुव गौर आदि लोग मौजूद रहे।
