महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार  रोडवेज बस से टकराई , तीन की मौत , अन्य तीन घायल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंजः (हर्षोदय टाइम्स)  प्रयागराज महाकुंभ से मौनी अमावस्या का स्नान कर लौट रहे श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धनहा नायक निवासी संजय सिंह की कार जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर जौनपुर जिले के मुंगराबाद शाहपुर क्षेत्र के सतहरिया पुलिस चौकी के पास रोडवेज बस से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मालूम हो कि इस घटना में कार चला रहे संजय सिंह (55) वर्ष  निवासी  धनहा नायक , गोरखपुर खोराबार निवासी बिंदु सिंह (45 वर्ष) ,गोरखपुर झगहा निवासी विमला देवी (58 वर्ष ) की मौके पर ही मौत हो गई ।

वही इस महाराजगंज निवासी विधावती (60वर्ष )  , महाराजगंज निवासी किरन देवी तिवारी (40वर्ष) , महेश तिवारी (50 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गए। संजय सिंह मूल रूप से कुशीनगर जिले के पेमली के रहने वाले थे और पिछले 15 वर्षों से घनहा नायक में मेडिकल की दुकान चलाते थे तथा यही पर घर बनवा लिया था।

मालूम हो कि गुरुवार की सुबह संजय सिंह अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ महाकुंभ से स्नान करके अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार  सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही खाली रोडवेज की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार लोग अंदर फंस गए। तेज आवाज व चीख पुकार  सुनकर सुनकर सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लगाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया और तीन अन्य घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रभारी गंगाराम यादव ने कहा कि फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *