हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज , (26 जनवरी ) : जनपद में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन महराजगंज में भव्य तरीके से किया गया। गणतंत्र दिवस पर पुलिस व अन्य सशस्त्र बलों की टुकड़ी द्वारा परेड किया गया और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने उपस्थित लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ था और आज 76वें गणतंत्र दिवस को पूरा देश हर्ष, गर्व और सम्मान के साथ मना रहा है। आज इस अवसर पर संविधान के शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर को याद कर मैं नमन करता हूं और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई प्रेषित करता हूं। साथ ही इस संविधान का निर्माण करने वाले संविधान सभा के सदस्यों, संविधान की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों और जवानों को भी नमन करता हूं।
मा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि इस पवित्र अवसर पर मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि देश के नेतृत्व के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार संविधान की संकल्पना के अनुरूप पूरे देश विकास पथ पर आगे ले जाने का कार्य कर रही है। यह हमारे देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य था कि एक देश ने दो संविधान लागू था। लेकिन मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अत्यंत साहसिक कदम उठाते हुए अनुच्छेद 370 को समाप्त कर देश को सूत्र में जोड़ने का कार्य किया। मा. प्रधानमंत्री जी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के अनुरूप बिना भेदभाव के देश के सभी नागरिकों की उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं। सभी धर्मों, वर्गों और जातियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है।
इससे पूर्व मुख्य कार्यक्रम का आरम्भ मा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ हुआ। इसके पश्चात उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, लिटिल फ्लॉवर स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, आर. के. सनशाइन, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल और पैरामाउंट एकेडमी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया।


कार्यक्रम के अंत मे सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह, आरआई पुलिस लाइंस मनोज कुमार, उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह और सर्वश्रेष्ठ टोली कमांडर (टोली नं 02) के रूप में उपनिरीक्षक सूरज तिवारी को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शासन से अतिउत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयनित पुलिसकर्मियों को मंत्री महोदय ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी पदप्राप्तकर्ता पुलिसकर्मियों की सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
समारोह में मा विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, जिला जज नीरज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह आदि सहित विभिन्न गणमान्य जन सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी, मीडियाकर्मी व आमजन उपस्थित रहे।
