हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धरमपुर बड़का टोला में अवैध रूप से पांच सागौन का पेड़ काटने के मामले में वन विभाग की टीम ने केस दर्ज कर नामजद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में रेंजर विजय कुमार मौर्य ने बताया कि बृहस्पतिवार को क्षेत्र के धरमपुर बड़का टोला में भारी मात्रा में सागौन के पेड़ काटने की सूचना मिली थी। शिकायत की जांच के लिए मौके पर फारेस्टर रामखदेरू और फारेस्ट गार्ड को भेजा गया था। मौके पर टीम पहुंची तो पांच सागौन का पेड़ कटा मिला। इस मामले में विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


