हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नौतनवा/ महाराजगंज: सावन का पवित्र महीना चल रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कांवरियों की सुरक्षा और धार्मिक आस्था को लेकर पूरे प्रदेश में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लेकिन इसी बीच महराजगंज जिले के नौतनवा नगर में एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है। नौतनवा के गांधी चौराहे के पास स्थित ‘एकता रोल कॉर्नर’ पर हिंदू समाज के कुछ युवक पनीर रोल खाने पहुंचे थे।
आरोप है कि दुकान के कर्मचारी तुफैल अहमद ने जानबूझकर उन्हें पनीर रोल के बजाय चिकन रोल खिला दिया। इस घटना के बाद युवकों ने जब इसका विरोध किया तो मौके पर विवाद की स्थिति बन गई। मामला बढ़ता देख इसकी शिकायत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नौतनवा पुलिस से की।
पुलिस ने तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए दुकान के कर्मचारी तुफैल अहमद और दुकान मालिक शमीम अहमद के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
फिलहाल नौतनवा में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
