पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों के अभिभावकों को दिया गया कंबल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 14 जनवरी 2025,  जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि आज दिनांक – 14-1-2025 को पोषण पुनर्वास केन्द्र में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत आस्था संस्था और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से केंद्र में भर्ती बच्चों के अभिभावकों को कंबल वितरित किया गया।

आस्था की प्रबंध निदेशक शालिनी अग्रवाल द्वारा 11 बच्चों के आभभावकों को कम्बल भेंट किया गया, जिससे कि एनआरसी में एवं वापस घर जाने पर ठण्ड से बच्चों के समुचित बचाव की व्यवस्था हो सके। जिला कार्यक्रम आधि‌कारी दुर्गेश कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा गरीब एवं कुपोषित बच्चों को यह भेंट एक पुनीत पहल है। हमारे बच्चे जो विभिन्न ब्लाक से संदर्भित होकर स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु एनआरसी में आते हैं और जहाँ उनको 14 दिन रखकर उपचार एवं अन्य पोषण सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं, ताकि वे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें। साथ ही साथ निःशुल्क रहने एवं खाने–पीने की व्यवस्था संबंधित बच्चे एवं उसकी माता के लिए किया जाता है। बच्चे की माता को 50 रु० प्रतिदिन की दर से धनराशि भी दी जाती है। बच्चे को लाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आशा को प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। जो बच्चे भर्ती हैं, उन्हें डिस्चार्ज होने के बाद कुपोषित से सामान्य श्रेणी में लाने और उन्हें पूर्ण स्वस्थ बनाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाता है। इस हेतु आंगनवाडी कार्यकत्री एवं आशा के साथ फॉलोअप भी किया जाता है ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय का स्पष्ट निर्देश है कि जनपद में सैम/मैम बच्चों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जाए और इसके लिए कुपोषित बच्चों को उचित पोषण प्रदान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *