हर्षोदय टाइम्स / हरिप्रकाश पांडे
महाराजगंज : आज दिनांक 24 नवंबर 2024 को आनंद नगर के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में एनसीसी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । उक्त अवसर पर एनसीसी के लेफ्टिनेंट ऊपर उप प्रधानाचार्य श्रीकांत गौड़ द्वारा एनसीसी से होने वाले लाभ के विषय में विस्तृत प्रकाश डाला गया ।

उक्त अवसर पर एनसीसी के सीनियर डिवीजन के बालक बालिकाओं द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया । स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया था जो जयपुरिया इंटर कॉलेज से होते हुए अंबेडकर चौराहा ,दुर्गा मंदिर, मानसरोवर होते हुए विष्णु मंदिर तहसील चौराहा होते हुए जयपुरिया इंटर कॉलेज पर समाप्त हुआ । कार्यक्रम में शैलेश कुमार ,राहुल यादव , शिप्रा चौधरी , प्रीति रंजन के साथ सभी एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे ।
