अनाधिकृत रूप से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, कई अस्पताल हुए सील

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) :  01 अगस्त 2024, जनपद में अनधिकृत रूप से संचालित अस्पतालों के संदर्भ में मिल रहे शिकायतो के क्रम में डा० राजेश द्विवेदी, उप चिकित्साधिकारी / नोडल अधिकारी, प्राइवेट हास्पिटल, जनपद-महराजगंज के द्वारा अपंजीकृत संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान फैमिली हैल्थ केयर सेन्टर, मामी चौराहा, लेहड़ा बृजमनगंज रोड़, जनपद-महराजगंज के निरीक्षण में केंद्र को अपंजीकृत संचालित होते हुये पाया गया जिसे तत्काल सीलबन्द कर दिया गया। इसी प्रकार ग्लोबल हेल्थ केयर हास्पिटल, मामी चौराहा, लेहड़ा बृजमनगंज रोड अनधिकृत रूप से संचालित होते हुये पाया गया जिसे तत्काल स्वस्थ्य विभाग की टीम द्वारा सीलबन्द कर दिया गया।


निरीक्षण में सेनानी क्लीनिक, धानी बाजार में चिकित्सक उपस्थित पाये गये। क्लीनिक पंजीकृत न होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा केंद्र को नोटिस निर्गत कर जवाब देने का निर्देश दिया गया।


उप चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी प्राइवेट हास्पिटल ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी महोदय का स्पष्ट निर्देश है कि जनपद में कोई भी अस्पताल/डायग्नोस्टिक सेंटर अवैध रूप से संचालित न हों। यदि ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध उचित विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी महोदय के इन्ही निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों की जांच की जा रही और अनधिकृत रूप से संचालित अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

नोडल अधिकारी डॉ राजेश द्विवेदी ने बताया कि बीते 18 जुलाई को श्यामदेउर्वा थाना क्षेत्र के गोदवाल चौराहे पर स्थित न्यू अपोलो हॉस्पिटल में नवजात शिशु की मृत्यु के अस्पताल को अधिकारियों  के निर्देश पर रात को 12 बजे सील कर दिया गया था, आज इस अस्पताल के संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *