हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज । श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरगावां उर्फ लक्ष्मीपुर निवासी अफजल खान (उम्र 32 वर्ष) पुत्र हिकमत अली के तहरीर पर यासमीन (28 वर्ष) पुत्री मो० शाहीद खान 2- मो0 शाहीद खान (50 वर्ष) पुत्र मुस्तफा खान भरगांवा उर्फ लमीपुर थाना श्यागदेउरवा, जनपद महराजगंज विरुद्ध 419/420/ 468/471/ 406/ 467/504/506 I.P.C के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
मालूम हो की अफजल खान पुत्र हिकमत अली निवासी भरगांवा उर्फ लक्ष्मीपुर ने 17 नवंबर 2023 को एक शिकायत प्रार्थना पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया किं यासमीन खान पुत्र मो० शाहीद निवासी भरगावां उर्फ लक्ष्मीपुर थाना श्यामदेउखां, जनपद महराजगंज जाल फरेब कर विद्यालय में नामांकन कराया है इस कारण उसके ऊपर कार्यवाही होना नितांत आवश्यक है । क्योंकि उसने कक्षा 8 का फर्जी व कूटरचित स्थानांतरण प्रमाण पत्र तैयार कराकर जिसमें जन्मतिथि को बढाकर लिखवाया और उसी के आधार पर खालिद मिल्ली इण्टरमीडिएट कालेज तालिमाबाद कोटवा क्षेत्र परतवाल. जनपद-महराजगंज कक्षा 09 में प्रवेश लिया है ।
अफजल खान के शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए जांच जांच के लिए पांच सदस्य टीम का गठन किया और रिपोर्ट के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजकृत किया गया।
इस मामले में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि यासमीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
