हर्षोदय टाइम्स / आनन्द पाण्डेय
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमवा चौक पर स्थित हैप्पी टेन्ट /लाइट हाउस में आज रात्रि में पिछे की दीवाल में सेंध काटकर चोरों ने लाखो की चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुट गई ।
मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले ही परतावल चौकी क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना घटित हुई थी । अब पुनः अमवा चौराहे परतावल मेन रोड पर स्थित हैप्पी टेन्ट एव लाइट हाउस में भी चोरों ने इसी तरह की घटना को अंजाम देकर चोरी कर लिया। अब देखना यह हैं कि क्या पुलिस इस घटना की पर्दाफास कब तक कर पाती हैं ।
इस मामले में श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं जल्द ही खुलासा हो जाएगा
