बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, बचाने गई मां को मारा चाकू

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो छोटेलाल पाण्डेय

घुघली / महराजगंज :  यूपी के महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घुघली में एक बेटे ने अपने पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और बीच-बचाव करने आई मां को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना भूमि के बदले रेलवे से मिले मुआवजे की रकम को लेकर हुई। आरोपित बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मामला घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बल्डीहा में शनिवार को देर रात भूमि के बदले रेलवे से मिले मुआवजा की रकम को भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर नाराज बड़े बेटे ने पिता के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास कर रहा था की इस दौरान माँ ने बीच बचाव करने पहुची तो
आक्रोशित बेटे ने चाकू से प्रहार कर दी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। गंभीर रूप से घायल माता-पिता को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


मामला ग्राम रामपुर बल्डीहा के दक्षिण टोला निवासी सुदर्शन की जमीन रेलवे ने अधिग्रहण किया है, जिसके बदले में रेलवे द्वारा उसे मुआवजे की रकम मिली थी। इस रकम से सुदर्शन ने गांव में ही एक एकड़ जमीन अपनी पत्नी प्रभावती के नाम से खरीद लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *