मुंडेरी चौबे में आयोजित यज्ञ में अशांति फैलाने और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का आरोप, ग्रामवासियों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज-   जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मुंडेरी में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम के दौरान भारी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 मई 2025 की रात लगभग 11:20 बजे कुछ व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कार्य किए गए।

ग्रामीणों के अनुसार, हैदर पुत्र हवलदार अंसारी, इल्ताफ और समीर पुत्र सकूर नामक व्यक्तियों ने यज्ञशाला में बने भगवान शिव के मंदिर में जूते पहनकर प्रवेश किया और मूर्तियों को अपवित्र करते हुए गाली-गलौज की। यही नहीं, इन व्यक्तियों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का भी आरोप है। जब ग्रामवासी इनका विरोध करने पहुंचे, तो आरोपी मौके से भाग निकले।

घटना के बाद ग्रामवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने स्थानीय थाना कोठीभार में लिखित शिकायत दी है। ग्रामवासियों ने आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है और इसे देश विरोधी गतिविधि करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *