के.टी. स्कूल ऑफ मैथ एंड साइंस में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

कप्तानगंज/कुशीनगर । के.टी. स्कूल ऑफ मैथ एंड साइंस में शनिवार को दिनांक 28 दिसंबर 2025 को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विनय प्रकाश गौंड विधायक रामकोला, विशिष्ट अतिथि  आनंद मिश्र मंडल अध्यक्ष भाजपा कप्तानगंज एवं  विजय खेतान पूर्व चेयरमैन कप्तानगंज द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं श्रृंखला द्विवेदी, अंशिका पाण्डेय, रिया सिंह एवं अंशिका गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक राजेश उपाध्याय, उप-प्रबंधक हर्ष उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण एवं शाल भेंट कर सम्मान किया।
स्वागत उद्बोधन में प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है, जिसका परिणाम आज विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नवाचारी मॉडलों के रूप में देखने को मिल रहा है। प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव ने कहा कि के.टी.एस. में शिक्षकों की टीम बच्चों को सतत् गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है।


इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। धनंजय, कुनाल, शिवम, राजन एवं अनुज द्वारा निर्मित मिसाइल मॉडल को बटन दबाकर प्रक्षेपित किया गया, जिसे देखकर अतिथिगण एवं दर्शक काफी प्रभावित हुए। प्रदर्शनी में अरमान, स्वतंत्र, राघव, उत्कर्ष सिंह द्वारा निर्मित स्मार्ट सिटी, रौनक, वेद, धनंजय द्वारा सेल डिवीजन तथा श्रेयांश सिंह, अमित, ज्योतिरादित्य, अंकित एवं दिव्यास द्वारा बनाए गए ज्वालामुखी मॉडल की विशेष सराहना की गई।


इसके अलावा जतिन, श्रेयांश, अमित, अंकित, मणिलाल, अरहान, राघव, विकास, आलोक, पूर्वी, आयुषी, सिद्धि, अदिति, लक्ष्मी, ऋषभ, प्रिंस, कुंदन सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी विविध विषयों पर आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए।


कार्यक्रम में शिक्षिकाएं बिना मिश्रा, किरण, ऐश्वर्या, निधि ठाकरिया, परवीना, निधि शर्मा, सपना, अनुष्का, समृद्धि, रेशमी सहित शिक्षक जितेंद्र, सूरज, नवल किशोर पांडेय, अभिषेक, बृंदा पाण्डेय, श्रेया सिंह, रमन, सतेन्द्र, राजकुमार, संदीप, कृष्ण, विनोद, व्यास एवं अन्य शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन नम्रता गिरी एवं साहिना ने किया।


विज्ञान प्रदर्शनी ने नन्हे वैज्ञानिकों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और आत्मविश्वास को मंच प्रदान करते हुए उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को प्रभावित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *