गोरखपुर: पिपराइच के मंगलपुर में सरकारी कागजातों में बड़ा हेरफेर, ठाकुर जी की जमीन पर चल रहा भट्टा!

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

गोरखपुर जनपद के पिपराइच विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर में सरकारी दस्तावेजों में गड़बड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि ठाकुर जी के नाम दर्ज जमीन के कागजात में फेरबदल कर पत्नी का नाम चढ़ा दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हेरफेर उस समय हुआ जब देश के चर्चित पेपर लीक कांड में आरोपी का नाम सामने आया। आशंका जताई जा रही है कि नौकरशाहों की मिलीभगत से दस्तावेजों में बदलाव किया गया।

सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि “जब भगवान भी सुरक्षित नहीं तो आम आदमी अपनी जमीन-जायदाद कैसे बचाएगा?”

गांव वालों ने आरोप लगाया कि कई सालों से ठाकुर जी की जमीन पर अवैध भट्टा संचालित हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई से बच रहे हैं। इस चुप्पी को लोग सत्ता पक्ष की एक प्रभावशाली विधायक से रिश्तेदारी से जोड़कर देख रहे हैं।

इस पूरे मामले पर अब सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *