डंफर की ठोकर से महिला घायल, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ गिरजेश कुमार

कटहरी / महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया-शिकारपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत मोहनापुर में तालाब के पास सोमवार की सुबह 10 बजे मोरंग बालू लदे डंफर की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

मौके पर जुटे ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल भेजवाया। जहां घायल महिला का उपचार चल रहा है।

मालूम हो कि ग्राम मोहनापुर निवासी ठगई विश्वकर्मा की पत्नी अन्नपूर्णा अपने खेत से सिर पर पराली की गट्ठर लिए घर जा रही थी। अभी वह सिंदुरिया- शिकारपुर मार्ग पर तालाब के पास पहुंची थी, कि उसी दौरान बिहार से मोरंग बालू लादकर सिंदुरिया की तरफ जा रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर उन्हें ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों ने डंफर को रोकना चाहा, लेकिन चालक डंफर को लेकर भागने लगा।

इस मामले थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि चालक शैलेंद्र शुक्ला डंफर सहित पुलिस के कब्जे में है।

वही गंभीर रूप से घायल पीड़ित महिला का अभी गोरखपुर मेडिकल कालेज मे इलाज चल रहा है. पैर पहिये के निचे आने से  बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण डाक्टर काटने के लिए कहे है. समाचार लिखें जाने तक दो यूनिट खून के लिए परिजन इधर उधर भटक रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *