शोहरतगढ़ के धनगढ़िया में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा ट्रैक्टर ट्राली हाई टेंशन तार की चपेट में,14 बच्चे झुलसे, एक की मौत

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर

इलाज के बाद 13 बच्चों को सकुशल घर भेजा गया

डियूटी में तैनात सभी पुलिस कर्मी निलंबित

हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी

सिद्धार्थनगर! शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के धनगढ़िया गांव में प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर गणेश और लक्ष्मी जी मूर्ति स्थापित किया गया था।

शनिवार को लक्ष्मी जी की मूर्ति ट्रेक्टर ट्रॉली पर लाद कर विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। ट्राली पर बड़ी संख्या में बच्चे भी सवार थे कि रास्ते में अचानक हाई टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गए। बताया जा रहा है ट्राली में लगे लोहे का रॉड बिजली के तार में स्पर्श कर गया और हाई टेंशन तार के संपर्क में आते ही ट्रैक्टर ट्रॉली में करेंट उतर गया। ट्राली पर सवार 14 बच्चे झुलस गए वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई।

आनन-फानन में झुलसे युवकों को सीएचसी में इलाज हेतु भेजा गया। जहां बाकी लड़कों का इलाज चल रहा है। वहीं घटना में 11 वर्षीय विष्णु पुत्र बजरंगी की मौत हो गई। घटना में अन्य झुलसे रोशन, विवेक, किशन, लक्ष्मी, शिवा, बढ़ोतरी, अभिषेक, रवि, महिमा, और नीरज सहित 13 बच्चे करेंट के चपेट में आए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम चंद्रभान सिंह व सीओ सुजीत कुमार राय घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिए।

घटना के संबंध में एसपी सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने मीडिया से बताया कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगढ़िया में गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में लगे राड में करेंट उतरने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। 13 अन्य बच्चों को इलाज के बाद सकुशल घर भेजा गया है। वह सभी बच्चे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस मामले में ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विद्युत विभाग की भी लापरवाही सामने आई है। विजली के तार काफी नीचे लटके हुए थे इसी के चलते उक्त घटना घटी। विद्युत विभाग के खिलाफ भी माननीय जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर ड्यूटी पर तैनात विद्युत कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *