हर्षोदय टाइम्स / रतन पाण्डेय
परतावल /महराजगंज: धनतेरस के मौके पर नगर पंचायत परतावल बाजार में खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े जिससे लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि बाजार में हर तरफ भीड़-भाड़ का माहौल हो गया। इसी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, एस आई ओम प्रकाश यादव के साथ पुलिस बल ने व्यापक इंतजाम किए। सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई और जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
पुलिसकर्मियों ने भीड़ को संयमित तरीके से आगे बढ़ने के निर्देश दिए और लगातार लोगों को सतर्क रहने की अपील की। विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पुलिस ने बाजार में जगह-जगह निगरानी रखी। साथ ही ट्रैफिक को भी व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ने प्रयास किए, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
धनतेरस के कारण नगर पंचायत परतावल बाजार में खरीदारी का जुनून चरम पर था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और बेहतर प्रबंधन के कारण स्थिति को नियंत्रित रखा गया, जिससे सभी खरीददार सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से खरीदारी का आनंद ले सके।