अंचल खेल स्पर्धा में एकल विद्यालय के स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


महराजगंज कें सेठ आनंद राम जयपुरिया कें मिनी स्टेडियम कें प्रांगण में एकल अभियान अंचल अध्यक्ष चौधरी रवींद्र बहादुर सिंह के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में जिला एकल विद्यालय के 300 गांव के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप फरेन्दा कें पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में एकल अभियान के राजन गुप्ता ,महेंद्र प्रसाद , परमात्म अग्रहरी ,राजन तिवारी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का ढोल नगाड़ों कें साथ उद्घाटन किया गया।


इस कड़ी में कार्यक्रम कें आयोजक अंचल अध्यक्ष रवींद्र बहादुर सिंह ने कहा कि एकल विद्यालय फाउंडेशन द्वारा संचालित इन विद्यालयों में, खेलकूद प्रतियोगिताओं के ज़रिए ग्रामीण बच्चों में उत्साह पैदा किया जाता है. इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है । वही इस
खेलकूद प्रतियोगिता में एकल विद्यालय की विभिन्न विद्यालयों के 300 प्रतिभागी हुए शामिल ।


तत्पश्चात किशोर वर्ग के बालक बालिकाओं का 100 मीटर,200, 400, 600 मीटर का दौड़ कराया गया। इसके अलावा लंबी कूद, कबड्डी, खेल प्रतियोगिता भी कराया गया। इसमें 100 मी रेस में दीपांजलि प्रथम  , बालक 200 मीटर दौड़  अभय श्रीवास्तव प्रथम, बालिका 400 मीटर रेस में प्रथम विजेता अंजलि रही। ऊंची कूद में बालक वर्ग प्रेम चौधरी , लम्बी कूद में विशाल यादव , बालिका वर्ग में अन्तिमा चौधरी  ,कबड्डी में बृजमनगंज विजयी रहे !


इस दौरान -डा.राम शरण गुप्ता ,अनुज चोखानी ,डा. ज्योति शंकर वर्मा  संभाग, व्यास, महेश ,चंद्रभान , राधेश्याम ,मंजेश, शिवम जायसवाल सहित सभी आचार्य उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *