सोनौली बार्डर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के साथ किया पैदल गश्त

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

सोनौली/ महराजगंज! भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली इन दिनों सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह से चाक-चौबंद है। आगामी दीपावली और धनतेरस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह ने आज कस्बा सोनौली का दौरा किया।

उनके साथ सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह, सोनौली चौकी प्रभारी अभय कुमार सिंह और पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया।

गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय आम जनमानस, संभ्रांत नागरिकों और व्यापारी समुदाय के लोगों से सीधा संवाद किया। विशेष रूप से स्वर्ण व्यवसायियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि व्यापारिक गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकें और किसी भी संभावित अपराध को रोका जा सके।

दीपावली और धनतेरस पर खरीदारी की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनौली क्षेत्र में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है और पुलिस टीमें निरंतर निगरानी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *