लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया विजयी
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा /नेपाल! लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने रूपंदेही के भैरहवा में आयोजित ‘वीपी कोइराला स्मृति कप टी-20’ अंतर्राष्ट्रीय अंतर-क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है।
भैरहवा स्थित सिद्धार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में लाइफ केयर ने नेक्सस रुपनदेही-11 नेपाल को 21 रन से हराकर खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की। जीत के साथ लाइफ केयर को 5 लाख रुपये के साथ ट्रॉफी भी मिली। उपविजेता से संतुष्ट नेक्सस को 3 लाख रुपए नकद और एक ट्रॉफी मिली।
भारत की लाइफ केयर ने टॉस हारकर 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। शुभम लांबा ने 39 रन, दीपक पूनिया ने 38 रन, एकांश धौवाल ने 25 रन और दीपांशु फोर ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में नेक्सस रूपनदेही के दीपेश कंडेल ने 2, शहाब आलम, वसीर अहमद, दिनेश अधिकारी और कृष्णा कार्की ने 1-1 विकेट लिया।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेक्सस रुपंदेही ने जवाबी बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। कृष्णा कार्की ने 35 रन, वसीर अहमद ने 25 रन, शंकर राणा ने 24 रन, सुमित महारजन ने 20 रन, मिरनाल गुरुंग ने 15 रन, प्रतीक श्रेष्ठ ने 11 रन बनाये, लेकिन टीम खिताब जीतने में नाकाम रही। रूपंदेही के तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। गेंदबाजी में लाइफ केयर के सक्षम शर्मा ने 3, योगेश कुमार व जसमीत नैन ने 2-2 तथा रोहित डंगवाल, शुभम लांबा, क्षितिज त्रिपाठी ने 1-1 विकेट लिया। फाइनल मैच में शुभम लांबा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उसे पांच हजार रुपये मिले।
लाइफ केयर क्रिकेट क्लब के दीपक पूनिया को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। उन्हें 35 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला। इसी टूर्नामेंट में नेक्सस रूपंदेही के शहाब आलम को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और लाइफ केयर के दीपक पूनिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज प्रत्येक को 20,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप मिले।
कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य व पूर्व गृह मंत्री बालकृष्ण खांड़, सिद्धार्थनगर नगर पालिका प्रमुख इश्तियाक अहमद खान, नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चतुर बहादुर चंद, आयोजक नेक्सस क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष भरत बहादुर शाही समेत अन्य ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। नेक्सस द्वारा और रूपंदेही क्रिकेट एसोसिएशन के तकनीकी सहयोग से आयोजित 8 दिवसीय प्रतियोगिता में 5 दक्षिण एशियाई टेस्ट देशों की क्लब टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बुटवल उप महानगरपालिका के मेयर राम कृष्ण खांड़, रूपंदेही उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद श्रेष्ठ, रूपंदेही उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष दर्पण श्रेष्ठ,साल्ट ट्रेनिंग कंपनी के सहायक प्रबंधक हरिश्चंद्र श्रेष्ठ, अमित गुप्ता, टेलीकाम कार्यालय के प्रमुख एम लाल पांडे, लुंबिनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल राय मांझी,हरि बहादुर थापा,संपत गुरूंग, प्रेम कुमार सेंचुरी, दिपेंद्र मान श्रेष्ठ, देवराज न्योपाने,प्रभात मल्ल, अनूप थापा, धर्मराज गिरि समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व्यवसायी और खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे।