काठमांडू हाईकोर्ट से न्याय मिलने के बाद भी 5 महीने से भैरहवा में चक्कर काट रही है महिला
महिला ने बताया जान का खतरा,स्थानीय प्रशासन से नहीं मिल रहा सहयोग
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल: पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक मुस्लिम ने एक हिंदू महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर पहले उससे शादी की। फिर उसके शरीर से खूब खेला, उससे ढेर सारे पैसे की उगाही भी किया। समय पाकर वह युवक अपनी पत्नी को विना बताए भाग लिया और अब वह भैरहवा में रह रहा है न्याय पाने के लिए पीड़ित महिला न्यायालय से लेकर पुलिस व प्रशासन का दरवाजा खटखटा रही है। इस युवक ने महिला को अपनी पत्नी मानने से इंकार कर दिया है। अब महिला भैरहवा में न्याय पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।
बताते चलें कि नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा कस्बा पिपरहिया वार्ड नंबर 6 निवासी समीर हुसेन मुसलमान पुत्र साहब हुसेन मुसलमान राजधानी काठमांडू में एक हिंदू लड़की सुनीता काफ्ले को प्रेम के जाल में फंसाया फिर उससे शादी की उसका पूरी तरह से शोषण किया उसका चरित्र हनन किया उसका ढेर सारा पैसा खाया और मौका पाकर काठमांडू से भागकर भैरहवा अपने घर आ गया। पीड़ित महिला को पता चला कि उसका पति भैरहवा में रह रहा है तो वह उससे मिलने के लिए खोजते-खोजते भैरहवा आ गई। पीड़ित महिला जब पिपरहिया वार्ड नंबर 6 निवासी कालिका पथ पर स्थित गुडविल टेलर के मालिक साहब हुसेन मुसलमान से मिली तो उसने भी भला बुरा कहा। पीड़ित महिला सुनीता काफ्ले ने बताया कि वह पुनः वापस काठमांडू चली गई और हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जहां माननीय अदालत ने उसके पक्ष में निर्णय दिया। अदालत ने माना कि समीर हुसेन मुसलमान ने सुनीता काफ्ले से शादी की है और उसे जायदाद में आधा हिस्सा दिया जाए। सुनीता काफ्ले ने बताया कि काठमांडू हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी भैरहवा में अदालत और मालपोत कार्यालय के कर्मचारियों की मिली भगत से उसे अब तक कुछ भी नहीं मिल। उसने बताया कि ये लोग रसूखदार लोग हैं इसलिए उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उसने कहा कि अभी तक कम से कम पुलिस थाने में एक दर्जन के करीब प्रार्थना पत्र मुकदमा दर्ज करने के लिए दी है। पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने बताया कि उसे जान से मारने की लगातार धमकी भी मिल रही है। सुनीता काफ्ले ने लोगों से अपील किया कि कहा कि वह हिंदू है हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप सभी हिन्दू भाई मेरा सहयोग करें।