अर्जुन चौधरी/हर्षोदय टाइम्स
निचलौल/महराजगंज- निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में स्थित नवीन मंडी के समीप सोमवार को शाम 06:30 बजे के करीब कूड़े की ढेर पर एक नवजात शिशु पड़ा मिला। लोगों का कहना है कि हो सकता है कि किसी बिन ब्याही मां ने बदनामी से बचने के लिये नवजात को कूड़े के ढेर पर छोड़ दिया होगा और खुद फरार हो गई।
कूड़े के ढ़ेर से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई देने पर लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने नवजात शिशु को कब्जे में लेकर सीएचसी निचलौल पहुंचाया। जहां स्वास्थ्य परीक्षण/जांच करने के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।
इस संबंध में निचलौल थाना प्रभारी गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि बच्ची अभी एक से दो दिन के अंदर ही जन्म ली है। बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।
