लापता बच्ची का शव घर के बगल वाले नाले में मिला, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पनियरा/महराजगंज(हर्षोदय  टाइम्स): जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलटीकरा टोला सोइयां से शनिवार की रात में लापता बालिका का शव रविवार सुबह सोइया नाले में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी

मिली जानकारी के अनुसार बेलटीकरा गांव के सोइया टोला निवासी रामचंद्र की सात वर्षीय पुत्री प्रिया शनिवार की रात  अपने गांव के ही  एक व्यक्ति के घर जन्मदिन की पार्टी में गई थी। बालिका के पिता खाना खाकर लौट आए, लेकिन देर रात तक बेटी नहीं लौटी। जिस कारण परिजन परेशान हो गए। रात में ही घर  के लोग आसपास तलाश की लेकिन कही भी नहीं पता चल सका।

रविवार की सुबह पांच बजे किसी  के द्वारा सोइया नाला में शव मिलने की खबर सुनकर घर  के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतका की मां परमशीला ने बताया कि मेरी तीन पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी अनु (16 वर्ष) और सनू (12 वर्ष) व सबसे छोटी बेटी प्रिया थी। वह प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक मे पढ़ती थी। हम लोग  किसी तरह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। बेटी का एक आंख सूजा हुआ दिख रहा था। पुलिस ने शव को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। जहां से शव बरामद हुआ है वह स्थान पीड़ित के घर से महज 200 मीटर पर स्थित है।

पनियरा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि बालिका का शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *