उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) ! शारदीय नवरात्रि, दशहरा पर्व के दृष्टिगत जिले में शांति और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना द्वारा आज नौतनवां थाने का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय और राजकीय कार्यों की बारीकी से जांच की। उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर और सक्रिय अपराधी रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की।
त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय रखने और रोजाना पैदल गश्त कराने के निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं डीएम और एसपी ने थाने के हवालात में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि त्यौहारों के दौरान उनसे अपेक्षित कार्यवाहियों का निष्पादन सही और समय से हो। बीट आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों को अपने क्षेत्रों में अधिकतम भ्रमणशील रहने और आमजन की शिकायतों का विधिक निस्तारण समय से करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने त्यौहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि नगर में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बना रहे।
