हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड कॉलोनी में रहने वाले अंबुज मणि उर्फ रिभु की उसके ही दोस्तों ने रुपये के लेन-देन के विवाद में कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को कार में भरकर महराजगंज ले जाकर सिर और धड़ को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया, ताकि पहचान छिपाई जा सके।
सूत्रों के अनुसार, अंबुज मणि दो दिनों से लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, इसी बीच सोमवार देर शाम पुलिस को महराजगंज इलाके में दो स्थानों पर मानव अंग मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह अंबुज मणि का ही शव है।
तिवारीपुर पुलिस ने इस मामले में मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपराध करने की बात कबूल भी कर ली है। बताया जा रहा है कि तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद सामने आया है। आरोपियों ने योजना बनाकर पहले अंबुज को बुलाया, फिर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया है और पूरे घटनाक्रम की कड़ी जोड़ने में जुटी है।
पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा। परिवार और क्षेत्र में इस घटना से भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है।

