पचास हजार से ऊपर विद्युत बिल के बकायेदारों की कटेगी आरसी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/ महराजगंज- पचास हजार से ऊपर के बिल बकाएदार 4468 उपभोक्ताओं के खिलाफ विधुत विभाग ने आरसी जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। बिल बकाएदार उपभोक्ताओं को विभाग से धारा पांच के नोटिस जारी किए जाएंगे। दैनिक उपयोग में शामिल बिजली की हर किसी को जरूरत है। इसके बावजूद उपभोक्ता बिजली बिल को दैनिक खर्च में शामिल नहीं कर रहे हैं। जबकि घर में टीवी, पंखा, कूलर, वाशिंग मशीन, एसी आदि विद्युत उपकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विभाग भी उधार की बिजली कब तक बांटे। राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा न होने पर जिम्मेदारों की नौकरी पर भी तलवार लटक गई है। इससे अब 50 हजार से ऊपर के बकाएदार अधिकारियों के निशाने पर आ गए हैं।

उपखंड अधिकारी विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि परतावल विधुत उपकेंद्र के 3956 एवं भिटौली के 512 उपभोक्ता 50 हजार से अधिक बिल के बकाएदार हैं। जिन्होंने पिछले कई माह से बिल अदा नहीं किया है। राजस्व वसूली के लिए विभाग से उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक यदि उपभोक्ता बिल चुकता नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ आरसी जारी कर दी जाएगी। जिसकी वसूली प्रशासनिक स्तर से की जाएगी। उपभोक्ता चाहे तो दो किश्त में भी जमा कर विभागीय कार्रवाई से बच सकते है। साथ ही जनता को जागरूक करते हुए कहा कि राष्ट्रीय हित मे बिजली बचाए और सभी लोग एलईडी का प्रयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *