महराजगंज (हर्षाेदय टाइम्स) : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को सशक्तिकरण एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है इसी के क्रम में आज 29 फरवरी 2024 को लॉर्ड कृष्णा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज बृजमनगंज में छात्र-छात्राओं को पीजी कॉलेज के प्रबंधक महाराजगंज लोकसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश पांडे के हाथों से स्मार्टफोन का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश पांडे ने कहा कि स्मार्टफोन से बच्चों को पढ़ाई करने एवं परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ इससे बौद्धिक विकास भी तेजी से होगा । उन्होंने कहा कि इससे बच्चों का मनोबल बढ रहा है ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉ राम सिंह मुख्य नियंता रत्नेश पांडे, वरिष्ठ लिपिक योगेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी महिला विजयलक्ष्मी पांडे ,इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक नववर्ष पांडे, अखिलेश मणि ,संजय मिश्रा, मुकेश यादव, दीपक कुमार के अतिरिक्त भाजपा के कार्यकर्ता महाविद्यालय के अभिभावक अभिभाविका छात्र-छात्राएं समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना भरपूर योगदान प्रदान किया।
हरिप्रकाश पांडे फरेंदा तहसील प्रभारी
