सरहद पर सख्त चौकसी : बरगदवा पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, उनकी निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल बरामद

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)! महराजगंज पुलिस ने सीमा पर तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार को दो अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर चोरी की बाइकों को नेपाल में फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचने की फिराक में थे। पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ ने इस साजिश को नाकाम कर दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में योगेश मौर्या (28 वर्ष), निवासी माधोपुर, थाना कैम्पियरगंज, जनपद गोरखपुर और हरिचरन, निवासी मुड़िला राजा, थाना जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP56AH5345), हीरो होंडा स्प्लेंडर (UP53L4147), और हीरो पैशन प्रो (UP53BH1618) शामिल हैं

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर, नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरगदवा पुलिस ने एसएसबी चकरार रोड पर छापा मारकर इन चोरों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी करके उन्हें नेपाल में बेचा करते थे, जहां उनके फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे, जिससे ये बाइक्स ऊंची कीमतों पर बिक जाती थीं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

इस सफल ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में उ0नि0 रवीन्द्र नारायण मिश्र, उ०नि० इम्तियाज अहमद, उ०नि० यू०टी० शिक्षितानन्द गौतम, हे0का0 अतीक अहमद, का० संदीप मौर्या, और का० विवेकानन्द गौड़ शामिल रहे।

महराजगंज पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि सीमा पर सख्त निगरानी अपराधियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि तस्करी और अन्य अपराधों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *