नौतनवां में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की खबर से जनता में खुशी की लहर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनोज कुमार त्रिपाठी


नौतनवां/ महराजगंज । नौतनवां नगर पालिका क्षेत्र से सटे मुड़िला गांव में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की खबर के बाद आम जनता खुशी का इजहार किया है।

बता दें कि नौतनवां तहसील क्षेत्र एक कृषि प्रधान क्षेत्र है जहां बड़े पैमाने पर धान व गेहूं की खेती होती है। विडंबना यह है कि आजादी के बाद अब तक इस क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की स्थापना नहीं हो पाई थी। जिसके कारण इस क्षेत्र में आग लगी होने के कारण लोगों को नेपाल के अग्निशमन केंद्र पर आश्रित रहना पड़ता था। नेपाल को सूचना के बाद दमकल गाड़ियों को यहां आने में काफी समय लगता था जिससे इस क्षेत्र के किसानों की बड़े पैमाने पर फसलें जलकर राख हो जाती थीं और उनका आर्थिक रूप से काफी नुकसान होता था।

ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र जायसवाल द्वारा अग्निशमन केंद्र की स्थापना का मुद्दा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी से लिखित और मौखिक रूप से कई बार उठाया। आखिरकार उनकी कोशिश ने रंग लाया और पहले तो तहसील प्रशासन ने अग्निशमन केंद्र के लिए जमीन मुहैया कराया और उसके बाद शासन ने निर्माण के लिए 12.91 करोड़ रुपए धन भी स्वीकृत कर दिया।

श्री जायसवाल ने सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहा है कि जनता की इसके बन जाने से काफी लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *