शिक्षक दिवस पर याद किए गए प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

डॉ अंबेडकर बाल विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने धूम धाम से मनाया शिक्षक दिवस और केक काटकर कहा की हमारे जीवन के मार्गदर्शक है :  गुरू

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : शिक्षक दिवस पर देश के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को लोगों ने याद किया और उनकी 137 वीं जयंती हर्षोल्लास मनाई गई। परतावल के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर महान शिक्षाविद-दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। वहीं उनके आर्देशों को अपने जीवन मे उतरने की संदेश बच्चों को दिया गया।

इस मौके पर स्कूल समेत विभिन्न स्कूलों में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समारोह में शामिल स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय सुधारों और योगदानों को याद किया गया।

उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते नगर पंचायत परतावल के डॉ अंबेडकर बाल विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक मिठाई लाल बौद्ध ने कहा कि जीवन को निखारने में माता-पिता के साथ ही शिक्षक की भूमिका अहम है। क्योंकि शिक्षक ही हमें जीवन में अच्छे-बुरे का फर्क बताकर एक अच्छा नागरिक बनने को प्रेरित करते हैं। इसलिए हरेक वर्ष का 5 सितंबर की तिथि शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन और योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। उसके बाद अपनी सामर्थ्य के अनुसार स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।

इधर आदिम जनजाति आवासीय स्कूल कुटमू में भी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती हर्षोल्लास मनाई गई। मौके पर प्रधानाध्यापिका ने स्कूली बालिकाओं को उनके जीवन से सीख लेने को प्रेरित किया। उसी तरह क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी जयंती समारोह आयोजित कर बच्चों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया।बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ केक काटकर खुशियां मनाई। छात्रों ने अपने गुरुजनो के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्हें उपहार भेंट की।

इस मौके पर स्कूल समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। के प्राचार् समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता आदि काल से चलते आ रहा और आज भी यह कायम है।

डॉ अंबेडकर बाल विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम डायरेक्टर ने कहा की सभी टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी कहा की हम सभी को अपने गुरुजनों का सदा आदर और सम्मान करना चाहिए क्योंकि वे ही हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं
इस असवर पर स्कूल की शिक्षिकाओं में शामिल थी यह कार्यक्रम बच्चों और शिक्षकों दोनो के लिए एक यादगार अनुभव रहा जिसमे सीखने के साथ साथ खूब मस्ती भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *