धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का छठीहार, नगर भ्रमण के साथ डोल मेला संपन्न

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)- जनपद महराजगंज अंतर्गत सिसवा नगरपालिका के वार्ड नं 10 बिस्मिलनगर (पिपरिया ) में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपरांत छठिहार मनाया गया। इस दौरान पुरे गाँव में गाजे बाजे के साथ डोल घुमाकर प्रत्येक घर के दरवाजे पर पूजन-अर्चन किया गया। शाम को शिव मंदिर के पास स्थित तालाब में विसर्जन उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया।

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिसवा क्षेत्र के ग्राम पिपरिया शिवमंदिर पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा 26अगस्त 2024 सोमवार को डोल रखकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया गया। इस दिन मंदिर को बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया गया था और पुरे विधि विधान से पूजन अर्चन करके भव्य रूप से भगवान के जन्मदिन को मनाया गया। मध्य रात्रि 12 बजे के बाद भगवान के नाम के गगनभेदी जयकारों तथा लोगों द्वारा फोड़े गये पटाखों से पूरा क्षेत्र गुजायमान हो उठा। उसके बाद सभी लोगों ने प्रसाद लेकर अपने घर गये। अगले दिन से लगातार पांच दिन तक गांव की माताओं बहनों द्वारा सोहर मंगल गीत व कीर्तन समाज द्वारा भगवान का गुणगान करने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

छठवें दिन 31अगस्त 2024 शनिवार को पूजन व हवन के बाद दिन में एक बजे से शिवमंदिर से डोल नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। बच्चे व युवा डोल के आगे डीजे पर बज रहे भक्ति गानों पर नाचते झूमते व एक दूसरे को अबीर लगाकर खुशियाँ मना रहे थे। कुछ बच्चे अपने हाथ में ढोल व तासे लेकर बजाते हुए चल रहे थे। गाँव की माताएँ बहनें डोल के साथ सोहर मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। डोल पुरे गाँव में प्रत्येक दरवाजे पर ले जाया गया। सभी घरों की महिलाएं अपने दरवाजे पर श्रद्धापूर्वक भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चन किया और अपनी व गाँव की खुशहाली के लिए भगवान से आशीर्वाद माँगा। पुरे नगर भ्रमण के बाद डोल शिव मंदिर के समीप स्थित तालाब पर ले जाकर विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस दौरान शिव मंदिर पर भव्य मेला भी लगा था जिसमें तरह तरह की मिठाइयाँ व खिलौने की दुकाने लगी थी। बच्चे मेले में लगे झूलें का भरपूर आनंद लिया।

इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हर साल की तरह इस साल भी कोठीभार पुलिस मुस्तैद रही। वर्षों पुराने मन्दिर पर हर वर्ष छठिहार मनाने की परंपरा आज भी कायम है। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ भजन, कीर्तन का आयोजन किया जाता है। छठिहार के अवसर पर माताओ, बहनो, भाइयो और बच्चो को भोजन भी कराया जाता है। साथ ही प्रसाद भी वितरण किया जाता है।

इस अवसर पर सभासद अनिरुद्ध चौधरी, दीनानाथ चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, नितेश चौधरी, भुआल चौधरी, भरत चौधरी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, रामकेवल गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी, अंगद शर्मा, पारस पासवान, संतराज गोंड, अवधराज गुप्ता, पूजनकर्ता सद्दर गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *