नागरिक कल्याण कार्यक्रम में एसएसबी ने किसानो में बांटे मुर्गी चूजा और फलदार पौधा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी/मनोज कुमार त्रिपाठी

महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : एसएसबी 22वीं वाहिनी महराजगंज की ओर से आज भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ठूठीबारी समवाय ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को चिकन चिक्स (मुर्गी के चुज्जे) और फलदार पौधा वितरित किए गए। साथ ही साथ चुज्जो को लालन पालन करने हेतु प्रशिक्षित भी
किया गया।

एसएसबी 22 वीं वाहिनी के कमांडेंट शंकर सिंह ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के 40 किसानों को मुर्गी का चूजा दिया गया। वहीं 21 किसानों को फलाहार पौधा तथा श्रीअन्न वितरित किया गया। साथ ही मुर्गी पालन और श्री अन्न उत्पादन के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में ठूठीबारी, राजाबारी, टडाहवा लक्ष्मीपुर खुर्द, बरगदवा, शीतलापुर, रेंगहिया, झुलनीपुर, अशोगवा, पिपरा, झिंगटी, बहुआर कला, भगवानपुर, मदरी, पथलहवा सोनौली के ग्रामीण शामिल रहे। इस दौरान ठूठीबारी थाना प्रभारी नीरज राय, मनोहर यादव, डिप्टी रेंजर मधवलिया अभिषेक सिंह, अमरीश कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक अजय हुड्डा, रवीश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी दिनकर मिश्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *