सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

भिटौली /महाराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): । विकासखंड घुघुली के पुरैना- परतावल मार्ग पर हरपुर महंथ से बेलहिया तक की सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क इस तरह टूट कर गड्ढों में तब्दील हो गई है और सड़क का कुछ पता ही नहीं चल रहा है। आने जाने वाले राहगीरों के लिए काफी परेशानी है। कई बार राहगीर इसमें गिरकर घायल भी हो गए हैं।

स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्र दिया लेकिन विगत लगभग 5 वर्षों से अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। इस मार्ग से पुरैना, पचरुखिया, हरपुर महंथ, पकड़ी बिशुनपुर, बेलहिया, बरगदवा माधोपुर, तुलसीपुर, पिपरा खादर, जगदीशपुर, गणेशपुर, पकड़ी दीक्षित आदि सैकड़ों गांव के लोग प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरते हैं लेकिन इस सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हो सका। यह सड़क धर्मपुर से घुघली, पुरैना से परतावल, मार्ग तक जोड़ती है।

इतना प्रमुख मार्ग होने वावजुद सड़क का हाल फटे कपड़ो की तरह बेहाल है आखीर कब तक इस समस्या का हल होगा कहना मुश्किल है।


इस क्षेत्र के उपेंद्र चौधरी, ओंकार प्रसाद, सूरज चौधरी, अयोध्या चौधरी, चिनक अंसारी, दीपू जयसवाल ,अमित पासवान, तथा मुकेश कुमार ने आज सड़क पर पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *