सिसवा मुंशी/महराजगंज जनपद परतावल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बेलवा बुजुर्ग में बीडीसी जसपाल जो बेलवा बुजुर्ग के निवासी है बीते दो अगस्त को अपने ही गांव के रोजगार सेवक पर फर्जी भुगतान का आरोप में शिकायत दर्ज करवाए थे । इस मामले अधिकारियों के निर्देश पर कल दिनांक 09/08/2024 को ब्लॉक अधिकारी जांच करने गांव मे पहुंचे और पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की।

बैठक करने के बाद ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर अधिकारी ने बताया की यसपाल द्वारा लगाया गया सारा आरोप गलत है। इसके पहले भी यासपाल दो बार आरोप लगा चुके है आरोप लगने के बाद जांच करने के समय मौके पर सामने नहीं आते है ।