9 अगस्त को क्रांति दिवस पर काग्रेस पार्टिय के कार्यकर्ताओं ने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम छोटेलाल पाण्डेय

महराजगंज ,भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए तमाम छोटे-बड़े आंदोलन किए गए। अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए महात्मा गांधी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी उसे ‘अगस्त क्रांति’ के नाम से जाना गया है। इस लड़ाई में गांधी जी ने ‘करो या मरो’ का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के युवाओं का आह्वान किया था। यही वजह है कि इसे ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ या क्विट इंडिया मूवमेंट भी कहते हैं

9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर, शहीद स्थल विशुनपुर गबडुआ में, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के अध्यक्षता में, अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया,

उन्होंने कहा कि 1857 में विद्रोह के बाद भारत के राष्ट्रीयता का उदय होने लगा था 1885 में कांग्रेस की स्थापना के साथ एक संगठित रूप देने का प्रयास शुरू किया गया महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से वापस आने के बाद आम जनता को कांग्रेस बनने की तरफ अग्रसर हुई देश में गांधी युग की शुरुआत हुई. नमक कानून तोड़कर इस आंदोलन की शुरुआत हुई, 14 जुलाई 1942 को वर्धा में कांग्रेस समिति की बैठक में भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पास किया गया, 8 अगस्त 1942 को गांधी जी ने “करो या मरो” का नारा दिया, 9 अगस्त को सुबह क्रांतिकारी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, गांधी जी को पुणे के आगा खान पैलेस में अन्य नेताओं को अहमदनगर दुर्ग में रखा गया, पंडित जवाहरलाल नेहरू को अल्मोड़ा जेल में तथा मौलाना कलाम अब्दुल कलाम आजाद को बांकुरा जेल में रखा गया कांग्रेस को अवैधानिक संस्था घोषित करके इसकी संपत्ति को जप्त कर लिया गया था. 9 अगस्त 1942 को ही भारत में आजादी की शुरुआत गांधी जी ने की थी, अंग्रेजों भारत छोड़ो” का नारा दिया,

महात्मा गांधी जी आवाहन पर बिशनपुर गबडूआ के लोग भी अग्रेजो से जमकर टक्कर ली जिसमे मुख्य रूप से स्वर्गीय सुखराज, स्वर्गीय काशीनाथ, स्वर्गीय रामदेव, स्वर्गीय त्रिलोकी, स्वर्गीय महादेव, स्वर्गीय रामधारी, स्वर्गीय तिलकधारी आदि बिशनपुर गबडूआ के 15 लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने को बलिदान कर दिया उन शहीद को आज भी याद करते हैं. आज शहीद स्थल बिशनपुर गबडूजा पर उनकी याद कांग्रेस के नेताओं ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया और बीर शहीदो को याद किया

उक्त अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने शहीद स्थल पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरवपूर्ण दिन है अपने शहीदों के बलिदान को हम नमन करते हुए उनके प्रति श्रद्धाजली अर्पित करते है
उक्त अवसर पर गोपाल शाही, प्रधान प्रतिनिधि ज्वाला चौधरी, गामा प्रसाद, विनोद सिंह, विराजबीर, अभिमन्यु, निरज नमनी दिग्विजय, राधे चौधरी, रामहृदय चौधरी, मनोज कन्नौजिया, शीतबसंत चौधरी, नूर आलम, विद्यासागर चौधरी, अकील, रमेश जैसवाल, गोपी यादव, विहारी, विश्वनाथ चौधरी, सीमा रानी, सिकंदर, शिवसागर चौधरी, राजेश सिंह, छेदी प्रसाद, यशवंत सिंह, उमेश प्रसाद, राजेश पाठक, सुदामा प्रसाद, अमरजीत वर्मा, जयराम सिंह, रामनरायण मिश्र, वसीम, सुरेन्द्र सिंह, इमरान, प्रमोद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *