विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से विद्युत कटौती, लो वोल्टेज तथा फॉल्ट से मिलेगी मुक्ति : ज्ञानेंद्र सिंह

रतन पाण्डेय

परतावल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : आज दिन सोमवार को पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने परतावल विकास खण्ड के ग्राम सभा अंध्या में विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया।

मालूम हो कि हरपुर क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र की चर्चा विगत कई माह से चल रहा था किन्तु जमीन की उपलब्धता न होने के कारण विद्युत उपकेंद्र की स्थापना नही हो पा रहा था, जिसके लिए विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के लगातार प्रयासरत थे वह कार्य संपन्न होने के करीब आ रहा है।

विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के लिए बिजली विभाग द्वारा जमीन की तलास  की जा रही थी और  ग्राम सभा अंधया मे  50 डिसमिल जमीन प्राप्त हुई जिसमे नए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होना है जिसके लिए आज स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया जिससे क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई।  इस विद्युत की सप्लाई मुख्य विद्युत केंद्र बैकुंठपुर (महाराजगंज) से अंधया उपकेंद्र तक आएगी। इस विद्युत उपकेंद्र का लाभ हरपुर और पनियरा फीडर के लगभग 18 से 20 गावों को मिलेगा। सिविल का कार्य कार्यदाई संस्था त्रिपाठी ब्रदर्स द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर विधायक ज्ञानेद्र सिंह कहा कि लोगो की समस्या को देखते हुए विधुत उपकेन्द्र का शिलान्यास किया गया है ताकि भविष्य विद्युत फाल्ट, लो वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती से निजात मिल जाय । यह विद्युत उपकेंद्र 50 डिसमिल जमीन में लगभग 50 लाख लागत से लगभग एक वर्ष की अवधि में तैयार होगा।

इस दौरान  विद्युत विभाग के एसडीओ विजय कुमार जायसवाल, राहुल शुक्ला, सिविल कार्य के एसडीओ संजय गौड़, गुड्डू यादव, संजय मल, सुनील यादव, जाबिर खान,हरी यादव ,संजय प्रधान, अर्जुन सिंह, रमाशंकर सिंह,रविद्र सिंह, नंदू दुबे, पवन यादव अर्जुन सिंह व विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारी गण, कार्यकर्ता गण रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *