उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज जनपद के पांचों विधानसभाओं में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें जनपद में अल्पसंख्यक वर्ग के 17 जोड़े, अन्य पिछड़ा वर्ग के 171 जोड़े, सामान्य वर्ग के 10 जोड़े, अनुसूचित जनजाति के 02 एवं अनुसूचित जाति के 204 जोड़े , इसी तरह से विधानसभा सदर में 121, विधानसभा नौतनवा में 91, विधानसभा सिसवा में 82 , विधानसभा फरेन्दा में 32 एवं विधानसभा पनियरा में 78 अर्थात् कुल-404 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।

इस अवसर पर महालक्ष्मी लॉन, चिउरहां रोड, महराजगंज में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सदर एवं मिठौरा तथा सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण, सदर के साथ जनपद के अन्य विभागीय अधिकारी / कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
