अतिक्रमण से शीघ्र ही मुक्त होंगी दोनों प्रतिमाएं – बृजेश मणि त्रिपाठी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : समाज को दिशा देने वाले इतिहास में दर्ज दो महापुरुषों की प्रतिमा बदहाल है। इन विभूतियों की जयंती व पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर याद करने के बाद शायद हम इन्हें भूल जाते हैं। जबकि इन महापुरुषों का जीवन लोगों को प्रेरणा देता है। जब कोई आंदोलन होता है तो लोग इन्हें बड़े श्रद्धा के साथ याद करते हैं। जयंती व पुण्यतिथि पर श्रद्धा से पुष्प अर्पित कर हम इन्हें याद करते है। मगर इसके बाद इन ऐतिहासिक स्मारकों को देखकर तो यही लगता है कि हम अपनी विरासत को शायद भूलते जा रहे हैं।
बता दें कि महराजगंज जिले के नौतनवां नगर का अस्पताल चौक अब सरदार भगत सिंह चौक के नाम से जाना जाता है उसी चौक पर स्थित शहिद भगत सिंह की मूर्ति स्थापित है और रेलवे स्टेशन चौक को अब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल चौक के नाम से जाना जाता है। उसी चौक पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर चारों तरफ नेताओं के पोस्टर बैनर लगे हैं, और सामने टेम्पू और ई-रिक्शा और दूसरे तरफ ठेले पर कुछ लोगों ने अपनी दुकानें सजा रखी हैं। ये दोनों प्रतिमाएं गंदगी के बीच में अपने अस्तित्व को बचाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नगरवासी शहीदों का सम्मान करें। मूर्ति के आमने-सामने अगल-बगल कोई भी पोस्टर बैनर ना लगाए। उन्होंने कहा कि आज ही अभियान चलाकर सभी मूर्तियों के सामने से लगा पोस्टर बैनर हटा दिया जायेगा।