उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) : सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग तीन ग्राम सभा कसमरिया बेलभरिया तथा पनेवा में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मृत्यु तथा पांच लोगों के झुलस जाने का समाचार मिला है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चौक थाना क्षेत्र के बेलभरिया निवासी मानसी पुत्री राजाराम उम्र लगभग (19) वर्ष और सुनीता पत्नी अनुज (30) वर्ष घायल हो गईं। परिजनों ने आनन-फानन में अपनी निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों द्वारा मानसी को मृतक घोषित कर दिया गया।
तथा दूसरी घायल सुनिता का ईलाज चल रहा है। ये दोनों लोग खेत में धान की रोपाई का कार्य करने गयी थीं और आकाशीय बिजली के चपेट में आ गयीं वही ग्रामसभा पनेवा- पनेई में आकाशीय बिजली से दो लोग विमलावती व राजू बुरी तरह झुलस गये और वहीं ग्राम सभा कसमरिया में पूजा पत्नी शत्रुधन (32) वर्ष अपने ही घर में बर्तन साफ कर रही थी और तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गयीं।
