भ्रष्टाचार के मामले में आया बड़ा फैसला
सिसवा बाजार/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)- शासन ने नगरपालिका परिषद सिसवा के चेयरमैन शकुंतला जायसवाल का वित्तीय व शासकीय पावर सीज कर एसडीएम को सौंपने का आदेश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका में विगत वर्ष 60 कार्यों का लगभग 15 करोड रुपए का टेंडर मई 2022 में जारी हुआ था। जिसमें चेयरमैन व इओ के मिलीभगत से लगभग 11 करोड़ रूपये का भ्रष्टाचार किया गया था जिसकी जांच लंबे अरसे से चल रही थी।
इस दौरान नगर पालिका परिषद सिसवा के चेयरमैन शकुंतला जायसवाल पत्नी गिरजेश जायसवाल का पावर शासन ने सीज कर एसडीएम को सौंपने का आदेश दिया है।
शासन ने पावर सीज करते हुए अधिनियम 1916 की धारा 48 की उपधारा (2) 2A के अंतर्गत जांच करने के लिए जिला अधिकारी महराजगंज को नामित किया है।
बता दें कि सिसवा नगरपालिका परिषद का उप चुनाव 13 मार्च 2021 को वोट पड़ा था , 15 मार्च को वोटो की गिनती और 25 मार्च को शपथ ग्रहण के साथ जिस महिला चेयरमैन का पावर सीज किया गया है वह 4079 वोटों से निकटतम प्रतिद्वंदी अभिमंत्रित सिंह को पराजित किया था।