हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत कोटवा स्थित खालिद मिल्ली इंटर कॉलेज तालीमाबाद कोटवा में शनिवार को भव्य अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष पटेल एवं प्रबंधक महोदय ने किया। बैठक का संचालन मौलाना सनाउल्लाह, राकेश सर और लाल जी सर ने किया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण सरफराज सर, नबी हुसैन सर, गोविन्द कुमार गौतम, विश्वामित्र यादव, मौलाना अख़लाक, शमसाद सर और आशुतोष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

अभिभावक बैठक के बाद बच्चों के उत्साहवर्धन एवं मनोरंजन के उद्देश्य से ‘स्लो मोशन साइकिल प्रतियोगिता’ आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार संतुलन व धैर्य का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
प्रथम स्थान: ज़ीशान सिद्दीकी (कक्षा 8)
द्वितीय स्थान: कमरे आलम (कक्षा 6)
तृतीय स्थान: इमरान खान (कक्षा 7)
विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि ऐसे आयोजन आगे भी निरंतर होते रहेंगे, जिससे छात्रों में आत्मविश्वास, खेल भावना और सकारात्मक ऊर्जा विकसित होती रहे।

