महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल – गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित गोधवल चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया, इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा लाला निवासी निखिल पासवान (21वर्ष) अपने मित्र बंटी (24 वर्ष) के साथ बाइक से भटहट किसी काम से गए थे। वापस आते समय गोधवल चौराहे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े अमन को भी अपने चपेट में ले लिया। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचाया गया। डाॅक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं अमन और बंटी का इलाज चल रहा है। निखिल की मौत के बाद परिजन शव लेकर श्यामदेउरवां थाने पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के दादा पियारे की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

