मनोज कुमार त्रिपाठी/ उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/महराजगंज: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर आज दोपहर में नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही एक विहार नंबर की स्कार्पियो गाड़ी से सीट के नीचे छिपा कर रखा गया लगभग 71 किग्रा चरस बरामद किया गया है। इस सिलसिले में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने स्कार्पियो में बैठे दो महिला और दो पुरूषों को हिरासत में ले लिया है। परन्तु चालक फरार होने में कामयाब हो गया।
बता दें कि आज सोनौली बार्डर पर एसएसबी के इनपुट पर एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही स्कार्पियो गाड़ी नंबर बीआर 22 पी 1255 को जांच के लिए रोका। जवानों ने डाग स्क्वायड के जरिए जब स्कार्पियो की तलाशी ली तो सीट के नीचे छिपाया गया लगभग 71 किग्रा चरस बरामद हुआ। जवानों ने स्कार्पियो को अपने कब्जे में ले लिया और उसमें बैठी दो महिलाओं और दो पुरूषों को गिरफ्तार कर लिया। परन्तु चालक फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार लोगों से खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई है। इस संबंध में एनसीबी के इंस्पेक्टर पंकज कुमार दूबे ने मीडिया को बताया की अभी जांच चल रही है। स्कार्पियो गाड़ी विहार के बेतिया की बताई जा रही है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट महावीर भामू, द्वितीय कमांडेंट वासूपल्ली भोगराजू, सोनौली कोतवाली के प्रभारी अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी अनघ कुमार,समेत एस एसएसबी और पुलिस जवानों के संयुक्त संयुक्त आपरेशन से यह सफलता हाथ लगी है।
