कोटवा गांव के एक मकान में 40 वर्षीय युवक का शव बरामद, जाच में जुटी पुलिस

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ छोटेलाल पाण्डेय

महराजगंज जनपद के श्यामदेउवा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में रविवार को एक घर के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के घर के अगल बगल के लोगों कोअरमान के घर के अंदर से आ रही दुर्गंध से पता चला कि घर के अंदर शव पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोटवा गांव निवासी 40 वर्षीयअरमान अपने पत्नी और बेटी जूली के साथ कोटवा गांव में रहता था। उसका बेटा रेहान रोजी रोटी के लिए मुम्बई मेंरहता है। बुधवार को अरमान ने पत्नी और बेटी कोउसके मायके पहुंचा दिया था। ग्रामीणों ने बताया किशुक्रवार को जुमा के नवाज के वक्त अरमान गांव में ही था। उसके बाद से वह दिखाई नहीं दिया । जब रविवार को अरमान के घर के अन्दर से दुर्गंध आ रही थी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुचकर घर के अंदर देखा तो अरमान का शव पड़ा है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दी।

क्या कहते है श्यामदेउरवा प्रभारी निरीक्षक

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *