22 फरवरी को सुबह 8,30 बजे से कलश यात्रा नगर भ्रमण प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज: नौतनवां नगर स्थित विख्यात मां बनैलिया मन्दिर प्रांगण में मंगलवार को भगवान श्री परशुराम मंदिर व मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आज पूजा-पाठ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मुख्य यजमान ज्वाला शुक्ला सह पत्नी द्वारा सुबह 9 बजे से ही पूजन व अधिवास तथा अनुष्ठान कराया जा रहा है।
21 फरवरी को अधिवास पूजन तथा अन्य अनुष्ठान कार्यक्रम होगा, 22 फरवरी को सुबह 8,30 बजे से कलश यात्रा, नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
23 फरवरी को सुबह 11 बजे प्राण प्रतिष्ठा व श्रृंगार महाआरती सहित अतिथियों का सम्मान तथा उद्बोधन कार्यक्रम और प्रसाद वितरण तथा विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
यह जानकारी श्री परशुराम सेवा समिति के रवि त्रिपाठी ने दी। उन्होंने ने समस्त सनातन धर्म प्रेमियों से निवेदन किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में मां बनैलिया मन्दिर व परशुराम मंदिर पर पहुंचने की अपील किया।