हर्षोदय टाइम्स/ पुनीत पाण्डेय
भिटौली /महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदही में एक युवक कमरे के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसे परिजनों ने आनन फानन में सीएससी परतावल इलाज के लिए ले गए वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बरगदही निवासी रजीउल्ला पुत्र समीउल्लाह उम्र लगभग 24 वर्ष शुक्रवार दोपहर में अपने कमरे में अचेत पड़ा हुआ था। परिजनों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उसे इलाज के लिए सी एच सी परतावल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक युवक कई दिन से मानसिक रूप से परेशान था। उसकी अपनी मां मर गई थी और सौतेली मां से उसकी बनती नहीं थी। परिवार में कुछ जमीन जायदाद एवं पैसे का भी विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि तनाव में आकर वह कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
