उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
कोल्हुई /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : तस्करी को रोकने और क्राइम कंट्रोल के लिए बॉर्डर पर लगे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बॉर्डर पर लगे कैमरे को अवांछनीय तत्वों या यूं कहें तस्करों ने तोड़ डाला।
प्राप्त समाचार के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के राजमन्दिर गांव के बासगांव टोला इलाका तस्करी को लेकर चर्चाओं मे रहता है। यह गांव नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है।
बॉर्डर तस्करी समेत आपाराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायत की तरफ से बासगांव पुल के पास बांस की लकड़ी पर दो कैमरे लगाए गए थे। जिससे तस्करी पर काफी लगाम लगा हुआ था।
जाननकारी के मुताबिक बीते 4 से 5 दिनों पहले तस्करों ने दो कैमरो मे से एक कैमरा तोड़ दिया। इस कैमरे से केवल बॉर्डर क्षेत्र की गतिविधियां इसमें कैद होती थी। सुरक्षा की दृष्टि से भी इस क्षेत्र मे लगा कैमरे महत्वपूर्ण थे।
जाने एक कैमरा तोड़े जाने के पीछे का राज
आस-पास के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दो कैमरे में से एक कैमरा जो तोड़ा गया है, उसी लोकशन के नीचे के रास्ते बड़े पैमाने पर तस्करी को अंजाम दिया जाता है।
इस मामले की जानकारी जैसे ही 25 जून को एसओ आनंद गुप्ता को हुई तो उन्होंने तत्काल इस पर कड़ी कारवाई के लिए सिपाही को मौके पर भेजा था। लेकिन उसी दिन एसओ का ट्रांसफर हो गया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया।