मेरी धरा मेरी धरोहर हमें अपने धरोहर की रक्षा करनी चाहिए – अंजली स्कूल की डाइरेक्टर
उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
नौतनवां/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): नौतनवां नगर के बचपन ए प्ले स्कूल व एबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ आज पृथ्वी दिवस मनाया।
सोमवार को स्कूल के नन्हे- मुन्हे बच्चों को पृथ्वी संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों को पानी बचाना, बिजली बचाना, पेंड़ बचाना, पौधे लगाना, सफाई रखना, डस्टबिन का यूज करना आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया।
बच्चों को यह भी बताया गया कि धरती हमारी माता है और हमें उसकी रक्षा करनी हम सब की जिम्मेदारी है।
स्कूल की डायरेक्टर अंजलि ने बच्चों से कहा कि मेरी धरा मेरी धरोहर है और हमें अपने धरोहर की रक्षा करनी चाहिये। उन्होंने बच्चों को एक स्लोगन भी रटाया। “धरती बचाये जीवन बचाये”। बच्चों में विराट, अरिषा, प्रियांशी, उत्कर्ष, अथर्व, कृशा, काव्य, इशिका आदि ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।