हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महाराजगंज
महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अमहवा के पास महाव नाले की पुलिया के समीप शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने पानी में एक युवक का शव उतराता देखा। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर बरगदवा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों की मदद से मृतक की पहचान 26 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र गनेश निवासी गनेशपुर के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सुरेंद्र शुक्रवार सुबह मजदूरी के लिए गया था। वह नरायनपुर गांव के पास महाव नाले के तटबंध की मरम्मत कार्य में ठेकेदार मेठ अशोक यादव की देखरेख में काम कर रहा था। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगली सुबह उसका शव नाले में उतराता मिला।
शव की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पिंकी का रो-रोकर बुरा हाल है। सुरेंद्र अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि नाले की मरम्मत कार्य के दौरान मजदूरों की सुरक्षा का कोई समुचित प्रबंध नहीं किया गया था। लापरवाही के चलते ही सुरेंद्र की जान गई है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
