मतदान जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी अनुनय झा ने ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनोज कुमार त्रिपाठी

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स), 10 मार्च 2024, मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में थर्ड जेंडर और बीएलओ के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के साथ वार्ता करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि चुनाव सबकी भागीदारी से ही सही मायनों में पूरा होता है और चूंकि आप लोग भी समाज व लोकतंत्र की प्रमुख हितधारक हैं, इसलिए आपका चुनाव में मतदान करना लोकतंत्र की सफलता के लिए बेहद अहम है। आप सभी लोग 01 जून को निर्धारित चुनाव में अपना वोट अवश्य दें और अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें।

जिलाधिकारी महोदय ने ट्रांस जेंडर समुदाय के सदस्यों से उनकी समस्याओं को बताने का आग्रह भी किया, ताकि प्रशासन के स्तर से उनका प्रभावी निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान में सकारात्मक परिवर्तन करना है। साथ ही मतदाताओं को अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान करना भी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ट्रांसजेंडर मतदाता का वोटर कार्ड नहीं बना है, तो यहां नोट करा दें, साथ ही अपने अन्य साथी जिनका वोटर कार्ड नहीं है उनका भी नाम नोट करा दें। प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर वोटर कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने सभी बीएलओ को अगले 10 दिनों में ट्रांसजेंडर सहित वंचित वर्ग के छूटे हुए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।

डीआईओएस अमरनाथ राय ने कहा कि हमारा जनपद पिछली बार मतदान में प्रदेश के औसत के बराबर था, लेकिन इस बार हमे राष्ट्रीय औसत को पार करने का लक्ष्य निर्धारित कर ज्यादा से ज्यादा मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करना है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि इस चुनाव में मतदान से कोई भी मतदाता वंचित न रहे। इस कार्यक्रम में आपके सम्मान के माध्यम से प्रशासन यह संदेश देना चाहता है कि आपका समाज और लोकतंत्र में सम्मानित स्थान है। आप लोगों से अनुरोध है कि न सिर्फ आप अपना मत दीजिये बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कीजिये।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के संदर्भ में आज ट्रांसजेंडर समुदाय को आमंत्रित किया गया था और उनको सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा शत-प्रतिशत वोटिंग को सुनिश्चित करना है। हमारे जनपद में कुल 92 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं और हमारा प्रयास है कि सभी लोग अपना वोट जरूर करें। साथ ही हमे इस संवाद कार्यक्रम से यह भी जानने का अवसर मिला कि कुछ ट्रांसजेंडर मतदाताओं का वोटर कार्ड अब तक नही बना है। मेरे द्वारा तत्काल संबंधित छूटे हुए लोगों का वोटर कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है । हमारा प्रयास है कि कोई भी ट्रांसजेंडर मतदाता मतदान से छूटने न पाए। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम थर्ड जेंडर के साथ-साथ सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग करने का संदेश देना चाहते हैं।

इस दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, तहसीलदार अमित सिंह, एक्सईएन विद्युत राहुल शर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह समेत बड़ी संख्या में बीएलओ और ट्रांसजेंडर मतदाता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *